राज्यराष्ट्रीय

एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खामी, 12 मिनट में ही वापस लौटी फ्लाइट

नई दिल्ली: मुंबई-कालीकट सेक्टर में संचालित एयर इंडिया 581 में रविवार को तकनीकी समस्या आ गई, जिसकी वजह से सुबह 6.13 बजे पुशबैक के बाद विमान 6.25 बजे वापस एयरपोर्ट पर आ गया। इंजीनियरिंग जांच के बाद विमान को फिर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का है।

विमान में सवार थे 114 यात्री
एयरलाइन ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान रविवार को ‘तकनीकी समस्या’ के कारण तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुश बैक के बाद जब विमान वापस खाड़ी में लौटा तो उसमें 114 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने कहा कि मुंबई-कालीकट सेक्टर पर चलने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 581, ‘तकनीकी समस्या’ के कारण सुबह 6.13 बजे पुश बैक के बाद सुबह 6.25 बजे वापस आई।

जांच के बाद विमान को फिर से किया गया रवाना
विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी तरह से इंजीनियरिंग जांच की गई थी। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान ने आखिरकार सुबह 9.50 बजे अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी।

Related Articles

Back to top button