22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप ने की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क ने रिस्टोर किया अकाउंट
अमेरिका : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की एक बार फिर ट्विटर (Twitter) पर वापसी हो गई है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से ब्लॉक हटा दिया है। अब ट्रंप का अकाउंट एक बार फिर ब्लू टिक के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मौजूद है।
दरअसल, टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार की शाम को ट्विटर पर एक पोल किया। पोल में मस्क ने पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी करानी चाहिए? इस पोल के लिए मस्क ने ट्विटर यूजर्स को करीब 24 घंटे का समय दिया था। जिसके भीतर यूजर्स को अपना मतदान देना था।
बता दें कि 24 घंटे में इस पोल में 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर अपनी सहमति जताई, वहीं 48.2 प्रतिशत लोग इससे असहमत थे। इसके बाद शनिवार को एलन मस्क ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि लोग बता चुके हैं कि ट्रंप को बहाल किया जाएगा। गौरतलब है कि अब डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हिंसा भड़काने को लेकर करीब 22 महीने ट्विटर से निलंबित होने के बाद एक बार फिर से शनिवार को ट्विटर पर एक्टिव हो गया है।