अन्तर्राष्ट्रीय

मॉस्को: रेलवे स्टेशन के पास धमाका, 27,000 स्क्वायर मीटर इलाके में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली. रूस (Russia) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी मॉस्को (Moscow) में कोम्सोमोल्स्काया (Komsomolskaya) स्क्वायर के पास बने एक 2 मंजिला गोदाम में एक जोरदार धमाका हुआ है। इसके गगनभेदी धमाके के बाद करीब 27,000 स्क्वायर मीटर इलाके में आग लग गई।

मामले पर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि, आग काफी भयानक थी। 80 दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद सेना के 3 हेलिकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं ट्रेनों के संचालन में भी कोई दिक्कत नहीं आई। खबर पर विवरण आना बाकी है।

जानकारी के अनुसार रूस के कोम्सोमोल्स्काया स्क्वायर के पास एक गोदाम की इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ है। रूसी संघ के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि 20 नवंबर को रूस की राजधानी शहर के केंद्र में तीन रेलवे स्टेशनों के क्षेत्र के पास एक गोदाम की इमारत में ब्लास्ट हुआ था। घटना के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (EMERCOM) के मुताबिक, स्टैंडबाय पर हेलीकॉप्टर के साथ, आग बुझाने में 80 लोग और 20 अग्निशमन उपकरण भी शामिल थे।

उधर मंत्रालय के बयान दिया कि, कोमोसोमोल्स्काया स्क्वायर में एक विस्फोट हुआ और दमकलकर्मी तुरंत स्थिति को संभालने के लिए पहुँच गए थे। बयान में यह भी कहा गया है कि, “अग्निशमन दल के आने पर पहली और दूसरी मंजिल के बीच 2 मंजिला ईंट गोदाम की इमारत में आग लग गई थी। इस भयंकर आग लगने के चलते दो मंजिलों के बीच की छत आंशिक रूप से ढह भी गई थी।”

Related Articles

Back to top button