नई दिल्ली : एलोवेरा के फायदे और उसके उपयोग के बारे में हम सभी को पता है. आपने अक्सर महिलाओं को अच्छी त्वचा और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करते देखा होगा.
एलोवेरा ना सिर्फ त्वचा (Skin) की समस्याओं से निजात दिलाता है बल्कि यह सूजन, चोट, पेट से संबंधित परेशानियों, के अलावा भी कई अन्य रोगों में इसका इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एलोवेरा महिलाओं के साथ पुरुषों (Males) की स्किन के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है?
जिन पुरुषों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं वह इसके नियमित इस्तेमाल से अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. एलोवेरा पुरुषों की सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इसका एंटीऑक्सीडेंट गुण शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए अच्छा होता है.
दिन भर की थकान के बाद शरीर की स्टेमिना बरकरार रखने के लिए पुरुषों को एलोवेरा का सेवन जरूर करना चाहिए. यह पुरुषों में स्टेमिना बढ़ाने में बहुत मददगार होता है. इसके अलावा एलोवेरा के नियमित सेवन से या फिर नियमित जूस पीने से पुरुषों में फर्टिलिटी भी बढ़ती है.
लगभग सभी पुरुषों में अनियमित दिनचर्या के चलते पेट में चर्बी बढ़ने की समस्या होती है. ऐसे में एलोवेरा इस चर्बी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. एलोवेरा का जूस शरीर के टॉक्सिक को बहार निकलता है और मेटाबोलिज्म को तेज करता है जिससे फैट घटाने में मदद मिलती है.
महिलाओं की तुलना में पुरुषों में त्वचा सम्बन्धी कई सारी समस्याएं होती है. जैसे एक्ने, इसमें एलोवेरा आपके चेहरे की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकता है. एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व एक्ने को तो कम करता ही है साथ ही चेहरे से दाग-धब्बे भी दूर करता है. इसके अलावा आप शेविंग के बाद भी एलोवेरा का जेल लगा सकते हैं. यह जलन को तो काम करेगा साथ ही चेहरे को भी मॉइस्चराइज़ करेगा.
एलोवेरा न सिर्फ त्वचा सम्बंधित रोगो में फायदेमंद है. बल्कि यह बालों की समस्याओं में भी बहुत फायदा पहुंचाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं.
एलोवेरा जेल पुरुषों में पेट की समस्या को भी दूर करता है. इसमें मौजूद फाइबर, मेटाबोलिज्म को संतुलित करता है, और कब्ज जैसी पेट की समस्याओं से राहत पहुंचाता है.