पंजाब

पंजाब में अब खिलौनों के जरिए दी जाएगी शिक्षा, सरकार ने जारी की ग्रांट

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बच्चों के विकास के उद्देश्य से राज्य भर में प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए टॉय लाइब्रेरी की स्थापना करने घोषणा की है। इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से 38.53 करोड़ रुपए की ग्रांट भी जारी की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह ग्रांट पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 12,846 स्कूलों में स्थित प्री-प्राइमरी कक्षाओं में आधुनिक तरीकों से छात्रों को शिक्षित करने के लिए जारी किया गया है। यह छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता और स्वास्थ्य-सुरक्षा और अच्छे और बुरे इरादों के साथ छूने के बारे में भी शिक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष सरकारी स्कूलों में स्थित प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश को लेकर अभिभावकों में खासा उत्साह दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button