स्पोर्ट्स

फीफा वर्ल्ड कप 2022: ईरान-इंग्लैंड मैच में हादसा, खिलाड़ियों की टक्‍कर में गोलकीपर को लगी गंभीर चोट

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप २०२२ में ईरानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. सोमवार (21 नवंबर) को खलीफा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईरान को इंग्लैंड (England) के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के दौरान ईरानी टीम (iranian team) के लिए एक दुखद हादसा भी हुआ जब उसके गोलकीपर अलिरेजा बैरनवंद को गंभीर चोट लग गई.

खेल के 12वें मिनट में अपने साथी खिलाड़ी माजिद हुसैनी से टकरा गए. इसके चलते उनके नाक में गंभीर चोट (serious injury) लगी और खून भी बहने लगा. मेडिकल टीम द्वारा ट्रीटमेंट के बाद बैरनवंद थोड़े समय के लिए खेल में बने रहे. लेकिन 19वें मिनट में वह फिर पिच पर ही गिर गए जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर कर दिया गया.

ईरान की टीम में शामिल चार गोलकीपरों में से एक होसैन होसैनी (Hossein Hosseini) ने 19वें मिनट में मैदान में प्रवेश किया. बैरनवंद को हेड इंजरी भी हुई थी ऐसे में होसैन होसैनी कनकशन सबस्टीट्यूट के रूप में उतरे. यानी कि गोलकीपर की अदला बदली को ईरान के पांच प्रतिस्थापनों में से एक के रूप में नहीं गिना गया.

बैरनवंद ने साल 2018 के विश्व कप में ईरान के लिए तीनों मैचों में स्टार्ट किया था. उन्होंने उन तीन मैचों में सिर्फ दो गोल करने की अनुमति दी थी. इसके बावजूद ईरान को चार अंक होने के चलते ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. बैरनवंद अपने लॉन्ग थ्रो के लिए जाने जाते हैं और उनके नाम फुटबॉल पिच पर अब तक के सबसे लंबे थ्रो (61.26m) का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 30 साल के बैरनवंद ने 11 अक्टूबर 2016 को साउथ कोरिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.

ईरान-इंग्लैंड (Iran-England) मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए कुल पांच खिलाड़ियों ने गोल दागे. जहां बुकायो साका ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रेलिश ने भी गोलपोस्ट में बॉल को पहुंचाया. वहीं ईरान की ओर से मेहदी तरेमी ने दोनों गोल दागे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ईरान को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, अमेरिका और वेल्स के साथ रखा गया है. ईरानी टीम अब 25 नवंबर को वेल्स और मंगलवार ( 29 नवंबर) को संयुक्त राज्य अमेरिका का सामना करेगी.

Related Articles

Back to top button