स्पोर्ट्स

David Warner ने ठोकी ‘इतने’ साल बाद जानदार सेंचुरी, देखिए आउट होते ही क्या किया इस सलामी बल्लेबाज ने

ऑस्ट्रेलिया के आतिशी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ENG vs AUS ODI Series, 2022 के तीसरे और अंतिम मैच में मंगलवार, 22 नवंबर को 106 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने बतौर ओपनर बैटर ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 269 रनों की साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने भी 152 रन जोड़े।

सेंचुरी लगाने के बाद डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के गेंदबाज ओली स्टोन (Ollie Stone) की गेंद पर डेविड विली (David Willy) के हाथों लपक लिए गए। आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर ने पवेलियन लौटते हुए स्टेडियम में मौजूद एक बच्चे को तोहफे में अपने हैंड ग्लव्स गिफ्ट दे दिए। गिफ्ट में हैंड ग्लव्स पाकर बच्चे की खुशी की सीमा न रही। उसने दौड़कर अपनी मां को दिखाया। वीडियो देखें-

गौरतलब है कि मंगलवार को सीरीज के अंतिम और तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 356 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स के सामने टिक नहीं पाए और 221 रनों के भारी अंतर से हार गए।।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की 19वीं सेंचुरी लगाई।आपको याद दिला दें कि डेविड वॉर्नर ने 3 साल बाद सेंचुरी लगाई है। उनके बल्ले से आखिरी सेंचुरी जनवरी 2020 में भारत के खिलाफ भारत के दौरे में दौरे लगी थी। हालांकि, उसके बाद वे सेंचुरी के करीब 2 बार आए, पर नर्वस नाइनटीज के शिकार हो गए थे।

Related Articles

Back to top button