राज्य

प्रेमिका के अंतिम संस्कार से पहले प्रेमी ने भरी उसकी मांग, पहनाई जयमाला और खूब बहाए आंसू

असम । एक तरफ देश में श्रृद्धा मर्डर केस लोगों की जुबान पर है. वहीं, दूसरी असम (Assam) में लाइलाज बीमारी के कारण हुई लड़की (girl) की मौत (death) पर उसके प्रेमी (Lover) ने जो किया उसे जानकर सोशल मीडिया (social media) पर लोगों की आंखों में आंसू ला गए. सोशल मीडिया पर इस कपल के प्यार की चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि प्यार (love) ऐसा होता न कि आफताब ने श्रृद्धा के साथ जो किया वैसा.

खबर के मुताबिक, अमस के राहा गांव में लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नाम की लड़की की मृत्यु हो गई थी. उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस दौरान उसके प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया. इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका. इस वाक्ये के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहा हैं और आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र कर रहे हैं.

बताया गया कि, प्रार्थना लंबे समय से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी. इस बात की जानकारी प्रेमी बिटुपन को भी थी. लेकिन प्रार्थना के लिए उसके प्यार कभी कम नहीं हुआ. यह भी पता चला कि बिटुपन की प्रार्थना से शादी करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति में जो लिका था वही हुआ. प्रार्थना का बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया.

मांग भरी, माला पहनाई और कहा – ‘जब तक मौत हमें अलग न कर दें’
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और माला पहचाई. फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से ‘जब तक मौत हमें अलग न कर दें’ की बात भी कही. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की.

Related Articles

Back to top button