पंजाब

जेलों में मोबाईलों की रिकवरी बन रही जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द

लुधियाना: पंजाब की जेलों में मोबाईल पहुंचाने की गतिविधियां पिछले लंबे समय से चल रही हैं। जेल में बंदियों तक मोबाईल पहुंचाने का काम जेल की दीवारों से शरारती तत्व भेजते हैं, जो समय-समय के लिए जेल प्रशासन के लिए सिरदर्दी और किरकिरी का कारण बन रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा इनसे निपटने के लिए हर तरीका अपनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद जेल में मोबाईलों की रिकवरी होना यह साफ करती है कि जेल गार्द अभी इस पर मुकम्मल रोक नहीं लगा पाए हैं। जेलों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती करने मात्र से जेलों को सुरक्षित मान लेना भी सरकार की नासमझी है, क्योंकि अभी भी खूफिया तरीके से जेलों में मोबाईल पहुंचते हैं। ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में भी ऐसी गतिविधियों पर जेल प्रशासन रोक नहीं लगा पाया है, तभी आए दिन इन मामलों में बढ़ौतरी हो रही है, जबकि सरकार के मास्टर प्लान धरे के धरे रह गए हैं।

वहीं जेल की बैंरको में अलग-अलग मामलों में बंद कैदियों से 6 व 3 लावारिस हालत में मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट सूरजमल की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रीजन एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी मेवा सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, रोहन कुमार, सुमन तिवाड़ी, बलविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, दीपू कुमार के रूप में हुई है। आरोपी हवालातीयो को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button