दिल्लीराज्य

दिल्ली: चांदनी चौक में लगी आग अभी भी रही ‘धधक’, करोड़ों का माल ‘खाक’

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandani Chowk) स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक बाजार (Electric Market) की दुकानों में बीते गुरुवार देर रात भयंकर ग लग गई है। उक्त हादसे की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। हालंकि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान भी हो चुका है।

अगर आज सुबह की बात करें तो, चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में दमकल कर्मी अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बाबत अब से कुछ देर पहले संचार एजेंसी ANI द्वारा तस्वीरें जारी की गयीं हैं। गौरतलब है कि, यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। यह आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि बाद में 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में अभी भी कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है।

ऐसी भी खबर है कि, इस आग में चांदनी चौक के पास भगीरथ पैलेस मार्केट की करीब तीस से चालीस दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं। इसके अलावा दो इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं संकरी गलियां होने के चलते दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है।

वहीं इस आग की ख़बर पाकर मौके पर चांदनी चौक से BJP सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पहुंचे। उन्होंने घटना का मुआयना किया और फायर ब्रिगेड की टीम को जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के जरुरी निर्देश दिए। इधर आग लगने की स्थिति में पानी का इंतजाम नहीं होबे के चलते कल जब भगीरथ पैलेस में आग लगी तो स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा भड़क उठा और इन लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

Related Articles

Back to top button