विक्की कौशल ने शाहरुख खान से सीखी एक्टिंग की दिलचस्प ट्रिक, किया खुलासा
मुंबई : विक्की कौशल हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता हैं। उन्होंने मसान, राजी, सरदार उधम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनको सफलता उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से मिली। विक्की कौशल ने बड़े पर्दे पर अपनी भूमिकाओं को साबित किया है। उनकी फिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। हाल ही में विक्की कौशल ने शाहरुख खान से सीखी एक ट्रिक का खुलासा किया है।
विक्की कौशल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा शाहरुख खान से बेहद ही दिलचस्प बात सीखी है। उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उनसे कहा था- हर फिल्म के साथ एक व्याकरण जुड़ा होता है, जो कि निर्देशक के साथ आता है। वह जिस व्याकरण के साथ आ रहा है उसे समझना जरूरी है और मेरा काम खुद को उस रोल में पूरी तरीके से ढालना है। बता दें कि अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म गोविंदा मेरा नाम के लिए भी बेहद उत्साहित हैं।
विक्की कौशल ने आगे कहा- मेरी अगली फिल्म सफल भी हो सकती है और फ्लॉप भी, लेकिन मैं इसके लिए उतना ही उत्साहित हूं, जितना मैं मसान के समय था। बता दें कि गोविंदा नाम मेरा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में विक्की के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी नजर आने वाली हैं।