छत्तीसगढ़

जंगल से घिरे सुदूर क्षेत्र ग्राम छतरंग में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का आयोजन

सूरजपुर: कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जिला प्रशासन की पूरी टीम एवं पुलिस अमला विकासखंड ओडगी के सुदूर क्षेत्र जंगलों से घिरे ग्राम छतरंग में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों के विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं के प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर एवं लोगों से आपसी संवाद कर ग्रामीण जनों की बातों को सुने एवं आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष बचे कार्यों को समय अवधि में निराकरण करने कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में ग्राम पालकेवरा, घुहीडीह, थाड़पथेर सहित अन्य आश्रित ग्राम के लोग शिविर में पहुंचे। शिविर में भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष ओडगी, जनपद सदस्य, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन एवं उपस्थित गांव के लोगों से चर्चा कर ग्रामीण जनों के विभिन्न मांगो, शिकायतों, समस्याओं से रूबरू होकर कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी, बिजली एवं आवागमन है। पानी की व्यवस्था जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल के तहत पानी की व्यवस्था की जा रही है, एवं बिजली के लिए सोलर लाइट के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण जनों को कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन पानी का आया है विशेष सर्वे कर बारिश के पानी को नरवा विकास के माध्यम से एवं डबरी निर्माण किया जाएगा जिससे जल स्रोत बढ़ेगा एवं आप सभी को पानी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी के सहयोग एवं भागीदारी आवश्यक है। शिविर में आवागमन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने, जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए हैं, कुछ आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय अवधि में निराकरण करने निर्देशित किया है। क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, एंबुलेंस का प्रयोग करने वाले परिजनों को किसी प्रकार की शुल्क नहीं लगेगा। मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button