व्यापार
अमेजन ने छंटनी की खबरों को गलत बताया, कंपनी बोली- अपनी मर्जी से कुछ लोगों ने छोड़ी नौकरी
नई दिल्ली :अपने ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 40 देशों में गोदाम मजदूरों की हड़ताल से जूझ रही ऑनलाइन रिटेल प्लेटफाॅर्म अमेजन ने कहा है कि कंपनी ने किसी को नौकरी से नहीं निकाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन ने कहा है कि उसने किसी को नौकरी से नहीं निकाला है, कुछ लोग वॉलेंटेरी रिडक्शन ऑफर के तहत खुद अपनी कंपनी छोड़कर गए हैं।
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमेजन (Amazon) ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबर को बिल्कुल गत बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब कंपनी से नौकरियां कम करने के संबंध में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसने किसी को नहीं निकाला है। कुछ जिन्होंने नौकरी छोड़ी है, वे अपनी मर्जी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के तहत गए हैं।