शिवपुरी में LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव से पांच घंटे रहा दहशत का माहौल, ऐसे टला हादसा
शिवपुरी : शिवपुरी के कोलारस हाईवे पर बीती रात एलपीजी गैस से भरा टैंकरअनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से एलपीजी गैस का रिसाव टैंकर से होना शुरू हो गया. जिसके चलते दहशत का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पुलिस (police) ने मोर्चा संभालते हुए आवागमन को बंद कर दिया. गैस कंपनी को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद गैल कंपनी के कर्मचारी रात 2 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने टैंकर के रिसाव को बंद कराया. इस पूरी आपाधापी में रात 9 बजे से लेकर 2 बजे तक दहशत का माहौल बना रहा.
दरअसल, कोलारस के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से आधा किलोमीटर दूर एलपीजी गैस से भरा सिलेंडर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. टैंकर के ड्राइवर विनोद कुमार ने बताया कि एकाएक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें रिसाव शुरू हो गया. यह टैंकर विजयपुर के गैल इंडिया से एलपीजी गैस भरकर गाजियाबाद के लोनी जा रहा था, तभी बीच में हादसा घटित हो गया.
एसडीओपी विजय यादव ने इसकी सूचना गैल इंडिया को दी. गैल इंडिया के कर्मचारी रात 2 बजे मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने टैंकर से गैस का रिसाव बंद कराया. जिसके बाद दहशत का माहौल शांत हुआ. आवागमन भी बंद कराया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके. एसडीओपी विजय कुमार यादव ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में टैंकर चला रहा था और ड्राइवर और क्लीनर दो लोग टैंकर में मौजूद थे. इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, वहीं टैंकर को जब्त कर लिया गया है.