राष्ट्रीय

साबुन की फैक्ट्री में गैस रिसाव, जीएम समेत 65 बेहोश

gas-leakage-569147b2ca04e_exlहिमाचल के परवाणू में आर्यमन साबुन फैक्ट्री सेक्टर-2 में शनिवार शाम गैस रिसाव से जीएम समेत 65 कामगार बेहोश हो गए। फैक्ट्री में एक के बाद एक कामगार बेहोश होने से सनसनी फैल गई।

चक्कर, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत के बाद सभी को ईएसआई अस्पताल परवाणू लाया गया। उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है।

एक दर्जन कामगारों को अभी भी ऑक्सीजन पर रखा गया है। हादसा हाइड्रोजन पैरोक्साइड के ड्रम को अनलोडिंग करते वक्त हुआ।

कामगारों के हाथ से ड्रम अचानक फिसल गया, जिससे गैस रिसाव हो गया।

बताया जा रहा है कि हाइड्रोजन पैरोक्साइड गैस के 600 लीटर ड्रम में लीकेज से पूरे परिसर में गैस फैल गई। एक के बाद एक कामगार बेहोश होकर गिरने लगे। फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई।

आर्यमन साबुन फैक्ट्री के जीएम रिज्वान ने कहा कि यह हादसा साबुन फैक्ट्री के हेयर डाई यूनिट में हुआ है। हाइड्रोजन पैराक्साइड के ड्रम को अनलोडिंग किया जा रहा था। अचानक कामगारों के हाथों से यह ड्रम फिसल गया और गैस रिसाव हो गया। उसके बाद गैस रिसने लगी और सभी बेहोश होने लगे। उन्होंने कहा कि गैस का असर उन पर भी हुआ। अस्पताल पहुंचने पर होश आया।

ईएसआई अस्पताल के इंचार्ज डॉ. विनोद कपिल ने बताया कि करीब 65 लोग अस्पताल पहुंचे थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आब्जर्वेशन में रखा गया है। 12 लोगों की हालत काफी बिगड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन लगानी पड़ी। इसके बाद उनकी हालत काफी सुधरी है। अब सभी की हालत खतरे से बाहर है।

यह पहली बार नहीं है जब गैस रिसाव के कारण कामगारों की जान से खिलवाड़ हुआ है। इससे पहले भी औद्योगिक नगर बद्दी और परवाणू में गैस रिसाव के कारण बड़े बड़े हादसे होने से टले हैं। लेकिन अप्रशिक्षित हाथों में गैस हैंडलिंग करवाकर श्रमिकों की जान जोखिम में डालने पर न विभाग और न प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम रहा है। डीसी सोलन मदन चौहान ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button