श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की सुरक्षा में BSF तैनात ! हमले पर हिन्दू सेना ने दिया बयान
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था। कुछ लोगों ने नंगी तलवारें लेकर उस पुलिस वैन पर हमला किया था, जिसमें आरोपी आफताब को ले जाया जा रहा था। हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्हें रोकने के लिए आफताब की वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूकें तक निकालनी पड़ गई थीं, मगर हमलावर नंगी तलवारें, हथौड़े और लाठियां लेकर बहुत दूर तक पुलिस वैन का पीछा करते रहे। वहीं आफताब पर हमले के बाद FSL के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से BSF के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब पर हमला करने वाले लोगों ने अपने आप को हिंदू सेना का सदस्य बताया। पुलिस ने इनमें से 2 लोगों कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर को हिरासत में लिया है। इनके साथ 3-4 अन्य लोग भी थे, जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हमले के बाद हिंदू सेना ने अपना पक्ष रखा है। हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा है कि उनका संगठन संविधान में यकीन करता है। इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ किया है, ये उनकी व्यक्तिगत भावनाएं हैं। इससे संगठन का कोई लेना-देना नहीं है। आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार आफताब ने एक हिंदू बेटी को टुकड़ों में काट डाला था। हमारा संगठन ऐसे कृत्यों के सख्त खिलाफ है। ऐसे किसी काम की हम अनुमति नहीं देते हैं, जो संविधान के खिलाफ है। हमें अपने देख के कानून पर भरोसा है।