रवीना टंडन ने तोड़े जंगल के नियम! टाइगर का वीडियो बनाने को लेकर प्रबंधन करेगा जांच
मुंबई: रवीना टंडन बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी हैं. वह हर साल देश के अलग-अलग जंगलों और अभयारण्यों में अकेले और फैमिली संग जाती हैं और उनकी खूबसूरत झलक तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को दिखाती हैं.
वह हाल में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गई थीं और उन्होंने जंगल सफारी को एन्जॉय किया था. इस दौरान उन्होंने कई टाइगर की तस्वीरें और वीडियो भी शूट किए, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद टाइगर के बिल्कुल नजदीक जाकर फोटो खींचने और वीडियो बनाने से जुड़ा है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने रवीना टंडन के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. प्रबंधन का कहना है कि टाइगर के वीडियो शूट में नियमों की अनदेखी हुई है. रवीना ने खुद 25 नवंबर को जंगल सफारी का एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में जिप्सी टाइगर के काफी करीब थी और बाघ दहाड़ते हुए आगे बढ़ा था. इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता था.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक सफारी के दौरान वन्य प्राणी यानी जानवरों से जिप्सी की दूरी कम से कम 20 मीटर होनी चाहिए थी. लेकिन रवीना टंडन ने इन नियमों का पालन नहीं किया है! इसे लेकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए है. अगर रवीना दोषी पाईं जाती हैं, तो उनपर उचित कार्रवाई भी हो सकती है.
क्योंकि, सफारी के दौरान कोई घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होती. बाघ और अन्य प्राणी से सैलानियों की जिप्सी के बीच करीब 20 मीटर का अंतर होनी चाहिए. बता दें, कुछ दिन पहले भोपाल के वन विहार में बाघ को पत्थर मारने वाले को रवीना टंडन समझाते हुए दिखाई दी थीं और वन विहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये थे.