अन्तर्राष्ट्रीय

भारत ने किया एतराज तो श्रीलंका ने पाक को दिखाया ठेंगा

Lanka-1452403603श्रीलंका ने पाकिस्तान से जेएफ-17 थंडर विमान खरीदने की योजना बनाई थी पर भारत के ऐतराज करने के बाद फिलहाल उसने यह योजना टाल दी है। आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में श्रीलंकाई एयरफोर्स के चीफ गगन बुलथसिनहाला पाकिस्‍तान दौरे पर गए थे। इसके बाद इस डील को लेकर चर्चा तेज हुई थी।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जब इस बात की जानकारी भारत को हुई तो उसने श्रीलंका को इस फाइटर प्लेन के न खरीदने की सलाह दी और साथ ही पाकिस्तान से फाइटर प्लेन न खरीदने के अनेक कारण भी बताए, जिसको ध्यान में रखते हुए श्रीलंका ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डालने में ही भलाई समझी।

पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि पीएम नवाज शरीफ की तीन दिवसीय श्रीलंका की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को लेकर 400 मिलियन डॉलर में यह डील होनी थी। शरीफ और श्रीलंका के राष्‍ट्रपति एम सीरीसेना ने कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए लेकिन इनमें एयरक्राफ्ट की खरीद-फरोख्‍त की डील शामिल नहीं थी।

भारत ने श्रीलंका को बताया कि उसके सैन्य हिसाब से अभी ऐसे फाइटर प्लेनों की उसको जरुरत भी नहीं है और इस जेएफ-17 फाइटर प्लेन में लगे रशियन इंजन भी अच्छे नहीं है और साथ ही भारत ने ये भी कहा कि चीन खुद भी इसका प्रयोग नहीं करता है।

भारत को चिंता इस बात की है कि अगर यह डील हुई तो चीन या पाकिस्‍तान को श्रीलंका में मेंटनेंस और ट्रेनिंग के लिए जमने का मौका मिल जाता। इससे श्रीलंका की चीनी या पाकिस्‍तानी फौज से और ज्‍यादा नजदीकी बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button