हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, पंजाब सरकार व पंजाब DGP को जारी किए नोटिस, जानें क्या है मामला
चंडीगढ़: फिरोजपुर से 2 बार विधायक रहे परमिंद्र सिंह पिंकी को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी वापस लिए जाने के बाद उन्हें 7 सुरक्षा कर्मी सुरक्षा के लिए दिए गए हैं। पिंकी ने उन्हें अपनी व परिवार की जान-माल की सुरक्षा के लिए नाकाफी बताते हुए उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पिंकी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से जिन लोगों को खतरा बताती सूची जारी की गई है, उसमें उनका नाम भी शामिल है। इसलिए उनकी व परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, पंजाब सरकार व पंजाब के डी.जी.पी. को नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा वापस लेने या काम करने के खिलाफ कई नेता हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उस वक्त सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद ही पिंकी की सिक्योरिटी वापस ली गई है जोकि सरकार पर आर्थिक बोझ थी।