एचआईवी-एड्स से घबराएं नहीं सावधानी बरतें : ब्रजेश पाठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विश्व-एड्स-दिवस पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि एचआईवी-एड्स से घबराएं नहीं, जागरूकता ही इस बीमारी का समाधान है। इसलिए सावधानी बरतें।
उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार काे यहां कहा कि डॉक्टर की सलाह पर इलाज कर संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। मरीज स्वस्थ जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच और इलाज मुफ्त है। प्रदेश में करीब 500 एंटीरेट्रोवायरल सेंटर हैं।
यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरा लाल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उत्तर प्रदेश में सात वन स्टॉप सेंटर लांच किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कानपुर और वाराणसी में दो-दो सेंटर बनेंगे जबकि गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और मुरादाबाद में एक-एक सेंटर बनाये जाएंगे। इन केन्द्रों पर एक ही छत के नीचे एचआईवी-एड्स और टीबी के साथ अन्य गैर संचारी रोगों की जाँच, स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श, सामाजिक सुरक्षा और भ्रांतियों को दूर करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
डा. हीरालाल ने बताया कि एचआईवी ग्रसित में टीबी और टीबी ग्रसित में एचआईवी होने की पूरी सम्भावना होती है। इसीलिए इन दोनों स्थितियों में ही दोनों बीमारियों की जांच सुनिश्चित करायी जाती है।