अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सीनेट में समलैंगिक विवाह विधेयक पास, जानिए क्‍या कहा राष्ट्रपति जो बाइडन ने

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने समलैंगिक विवाह की रक्षा करने के लिए मंगलवार को ऐतिहासिक विधेयक पारित कर दिया। इस विधेयक के पारित होने से उन जोड़ों को सुरक्षा मिल पाएगी, जिन्होंने 2015 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शादी की है।

अमेरिकी सीनेट में इस विधेयक के पारित होने से समलैंगिक विवाह देश में वैध हो गया है। इस विधेयक को पारित करने के लिए 12 रिपब्लिकन का समर्थन मिला है। इसके समर्थन में 61 और विरोध में 36 वोट पड़े। यह विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि समान लिंग और अंतरजातीय विवाह संघीय कानून में निहित हो।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि आज के द्विदलीय सीनेट में विवाह अधिनियम के सम्मान के साथ पारित होने से साबित होता है कि हमारा देश एक मौलिक सत्य की पुष्टि करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्यार-प्यार होता है। मैं इस कानून को पारित करने और इसे अपनी डेस्क पर भेजने के लिए सदन की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां मैं गर्व से कानून पर हस्ताक्षर करूंगा।

Related Articles

Back to top button