राज्यराष्ट्रीय

जामा मस्जिद के इमाम का दावा, मुसलमान व्हॉट्सएप पर एक-दूसरे को दे रहे ऐसा मैसेज

नई दिल्‍ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार (3 दिसंबर) शाम को प्रचार थम गया है. इसी बीच चुनाव को लेकर अहमदाबाद की जामा मस्जिद (Ahmedabad Jama Masjid) के इमाम ने भी पैगाम दिया है. इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने एक निजी मीडिया संस्‍थान से बात करते बताया – कहीं न कहीं मुसलमानों से कांग्रेस (Congress) के लिए वोट करने का कहा है.

इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी (Imam Shabbir Ahmed Siddiqui) ने कहा कि मुसलमान व्हाट्सएप पर एक दूसरे को मैसेज दे रहे हैं कि 2012 याद रखना, 2012 में वोट डिवाइड हुए थे और जमालपुर(Jamalpur) में बीजेपी जीत गई थी. मुसलमानों के जेहन में ये बात है कि वोट डिवाइड न हों और जो जीतने वाला है, हम उसी को जिताएं.

“गुजरात में तीसरी पार्टी नहीं चलेगी”
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है, इसपर जामा मस्जिद (JAMA Masjid) के शाही इमाम ने कहा कि गुजरात में तीसरी पार्टी की गुंजाइश नहीं है. पहले भी लोग आएं हैं पर चले नहीं. आपने अगर कांग्रेस से भी अदावत मोल ले ली, बीजेपी से तो है ही तो फिर क्या होगा?

ओवैसी को लेकर किया बड़ा दावा
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी जामा मस्जिद के इमाम ने बड़ा दावा किया है. इमाम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के चार पांच विधायक अगर जीत भी गए तो विधानसभा में करेंगे क्या? यूपी में ओवैसी की रैली में बहुत भीड़ होती थी, मगर जब डब्बा खुला तो जीरो हुआ. हुकूमत बीजेपी की ही बनेगी, वो जीते या हारे.

5 दिसंबर को होगा मतदान
गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. पहले फेज के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 60 प्रतिशत वोट पड़े थे. अब 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के साथ आएंगे. राज्य में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में है. कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी इस बार बीजेपी को चुनौती दे रही है.

Related Articles

Back to top button