चंडीगढ़ । अमेरिका खुफिया एजेंसी एफबीआई (US intelligence agency FBI) ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (goldie brar) को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) से संपर्क साधा है। पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के प्रत्यर्पण की कोशिशों के बीच एफबीआई ने भारत (India) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के माध्यम से गोल्डी से जुड़ी और जानकारियां मांगी हैं। इसे गोल्डी बराड़ को जल्द भारत लाने की प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी को अमेरिकी एजेंसी ने कैलिफोर्निया में पकड़ा है। मुख्यमंत्री मान ने भी पुष्टि करते हुए बताया था कि पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा।
गोल्डी बराड़ पर सियासत शुरू
वहीं, वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर भरोसा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि बराड़ को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। सीएम मान का बयान भ्रामक है। क्या डीजीपी इस बात की पुष्टि करेंगे कि बराड़ को अमेरिका में पकड़ा गया है। अगर वह वास्तव में पकड़ा गया है तो इसे सार्वजनिक करें।