पंजाब

भारत-पाकिस्तान सरहद पार ड्रोन ने फिर दी दस्तक, भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

तरनतारन: जिला तरनतारन के अंतगर्त आते भारत-पाकिस्तान सरहद पार करते समय एक बार फिर एक पाकिस्तानी ड्रोन ने दस्तक दी है। इस बीच, बी.एस.एफ. द्वारा कोई गोलीबारी नहीं की गई और ड्रोन के पाकिस्तान लौटने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय क्षेत्र में लगे जैमर की मदद से ड्रोन को मार गिराया गया है। जिले के एस.पी. विशाल जीत सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान जारी रखा गया जिस दौरान सफलता हासिल हुई। सरहदी क्षेत्र गांव कालिया के खेतों में ड्रोन को बरामद कर लिया गया।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे जिले के सेक्टर अमरकोट स्थित गांव कालिया के पिलर नंबर 149/4 के जरिए गत रात करीब 11 बजे पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हो गया। इस बीच सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई जबकि ड्रोन की वापसी को लेकर कोई आवाज नहीं सुनाई दी। बी.एस.एफ. और वल्टोहा थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है, जिसका वजन 2 किलो 400 ग्राम बताया जा रहा है। जिले के एस.पी. विशाल जीत सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में अभी भी संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button