यूपी विधान भवन के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन भी हंगामा, कार्यवाही स्थगित, सपा विधायकों ने लगाए कई आरोप
लखनऊ। लखनऊ। यूपी विधान भवन के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कार्रवाई के दौरान सपा विधायकों ने योगी सरकार पर कई आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। विधानसभा अध्यक्ष बीच-बीच में कई बार शांति की अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
कुछ सपा विधायकों को देखा गया कि वह अपनी फेसबुक आईडी से विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लाइव कर रहे थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए विधायकों को लाइव न करने के लिए कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है। करीब 32 मिनट तक चली विधानसभा की कार्रवाई में सपा विधायकों का हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित करने की घोषणा की है।
बता दे एक दिन पहले यूपी की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सपा विधायकों का आरोप है कि प्रदेश सरकार की सह पर चुनाव में जमकर धांधली हुई है। सपा विधायकों के आरोपों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा की आप लोग जो बात अपनी रखना चाहते हैं वह शांति से रखें, लेकिन सपा के विधायक नहीं माने।
बता दें योगी सरकार ने बीते सोमवार को प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 2022-23 के लिए 33769 करोड़ 54 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई पर अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन हंगामे के चलते सदन स्थगित कर दिया गया।