अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में भारतीय दूतावास ने 90 से अधिक दिव्यांगों के लिए दीं वॉकिंग स्टिक
काठमांडू: भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने रविवार को नेपाल में 90 से अधिक दिव्यांगों के लिए छड़ियां वितरित की। दूतावास के प्रथम सचिव साहिल कुमार और बी पी कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन के सचिव ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) डिसेबल्ड केयर नेपाल के अध्यक्ष बिरोध खाटीवाड़ा को 93 सफेद छड़ी सौंपी।
कुमार ने कहा कि फाउंडेशन ने नेपाल और भारत के लोगों को जोड़ने में मदद की है और रविवार के कार्यक्रम ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया है। खाटीवाड़ा ने सहायता प्रदान करने के लिए फाउंडेशन और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया।