तरनतारन RPG अटैक में बड़ा खुलासा, पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
तरनतारन: तरनतारन आर.पी.जी. अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रॉकेट लॉन्चर पाकिस्तान से ड्रोन जरिए सप्लाई किए गए हैं। क्रॉस बार्डर द्वारा पंजाब में पहुंचाया गया है। रशियन मेड आर.पी.जी.-22 का इस्तेमाल हुआ है। इस्तेमाल किए गए रॉकेट लॉन्चर की तस्वीर सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन में आर.पी.जी. अटैक जो हुआ है उसका सुराग पुलिस के हाथ लगा है। उस वारदात को 5-6 दहशतगर्दों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दहशतगर्द हमले से पहले एक ढाबे में रुके थे जो थाने से थोड़ी दूरी पर था। ढाबे में बैठे हमलावरों की तस्वीरें सी.सी.टी.वी. में कैद हुई है। हमलावर कार और मोटरसाइकिल पर सवार थे जिन्होंने पुलिस थाना सरहाली पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।
बता दें कि 9 दिसंबर की रात करीब 11.22 मिनट पर तरनतारन में स्थित सरहाली थाने पर आर.पी.जी. अटैक किया गया था। अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा। इस दौरान सेवा केंद्र में कोई भी मौजूद नहीं था। हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।