मध्य प्रदेश

सड़को का निर्माण समय पर कराने, एनडीबी ने निगम को एक्सीलेंस सर्टिफिकेट से नवाजा

भोपाल: मध्यपदेश सड़क विकास निगम द्वारा 3400 करोड़ रुपए की परियोजना में 551 किमी मुख्य जिला मार्गों के निर्माण का समय पर कराने पर एनडीबी ने निगम को एक्सीलेंस सर्टिफिकेट दिया है। सड़क विकास निगम द्वारा 26 पैकेज में विभक्त कर 61 मार्गों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया गया।

एनडीबी मूल्यांकन समिति द्वारा पाया गया कि इससे स्थानीय आजीविका में सुधार और अस्पतालों, स्कूलों, मंडी एवं कॉलेजों तक पहुंच बढ़ी और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 571 ग्राम के 4.34 लाख ग्रामीणों के जीवन में बदलाव की स्थिति बनी। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को 6 में से 5 अंक की रेटिंग देकर परियोजना को पूर्ण करने पर एनडीबी द्वारा उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र दिया गया।

निगम की ओर से उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र मुख्य अभियंता बीएस मीणा ने लिया। इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने कहा कि सड़क निर्माण की आधारभूत संरचना के विकास के लिए एमपी सरकार प्रतिबद्ध है। सड़क की गुणवत्ता, रख-रखाव, दुर्घटना से सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों का विकास और इससे होने वाली आर्थिक प्रगति एवं सामाजिक विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से राज्य सरकार काम कर रही है।

बैंक को आश्वस्त किया गया कि मध्यप्रदेश सरकार सड़क निर्माण में बैंक के साथ लंबे समय तक सहभागिता करेगी। साथ ही अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार संवेदनशील है तथा इसके लिए इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा इंदौर में 28-29 अक्टूबर 2022 को दो दिवसीय सड़क सुरक्षा सेमिनार भी किया गया।

वर्तमान में न्यू डेवलपमेंट बैंक के ऋण सहयोग लागत 500 मिलियन यूएस डॉलर से 80 सड़कें बनाई जा रही हैं, जिनकी लंबाई 1875 कि.मी. है। इसके अतिरिक्त एनडीबी से 175 मिलियन यूएसडी डॉलर से 260 नग वृहद पुलों का निर्माण भी किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button