उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

रामपुर सीट पर अपना बूथ तक हार गए आजम खान, मिले सिर्फ 87 वोट

रामपुर : उत्तर प्रदेश में हाल में ही हुए उपचुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आए थे. मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन ने जीत दर्ज की, लेकिन रामपुर सीट पर सपा को हार का सामना करना पड़ा. रामपुर उपचुनाव में सपा की इस कदर से हार हुई है कि आजम खान अपना बूथ भी नहीं बचा पाए.

जिस रामपुर सीट पर आजम खान की बिना मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता था, वहां पर समाजवादी पार्टी (सपा) को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हार का मुंह देखना पड़ा. यह वही सीट है, जहां से आजम खान 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसिम रजा हार गए.

इस उपचुनाव में आजम खान अपना बूथ भी न बचा पाए. आजम खान का बूथ रजा डिग्री कॉलेज में है. उपचुनाव में बूथ संख्या 5 पर मात्र 189 वोट पड़े हैं, जिसमें 96 वोट बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा को मात्र 87 वोट ही मिले. निर्दलीय प्रत्याशी जुनैद खान को दो वोट मिले, जबकि दो वोट नोटा के खाते में गए.

इसी बूथ संख्या 5 पर आजम खान की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम ने वोट डाला था. रजा कॉलेज के ही बूथ संख्या एक पर भी भाजपा जीती. उसे 280 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 11 वोट ही मिले. बूथ संख्या 2 पर भाजपा को 303 वोट और सपा को 15 वोट मिले.

बूथ संख्या 3 पर भाजपा को 120 और सपा को 30 वोट मिले. बूथ संख्या 4 पर भाजपा हार गई. यहां बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 19 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी को 144 वोट मिले. बूथ संख्या 6 पर भाजपा को 16 और समाजवादी पार्टी को 53, बूथ संख्या 7 पर भाजपा को 28 और समाजवादी पार्टी को 148 मिले.

बूथ संख्या 8 पर भाजपा को 36 और समाजवादी पार्टी को 93 वोट जबकि बूथ संख्या 9 पर भाजपा को 13 और समाजवादी पार्टी को 171, बूथ संख्या 10 पर भाजपा को 38 और समाजवादी पार्टी को 51 वोट मिले. बूथ संख्या 11 पर भाजपा को 21 और सपा को 61 मिले. बूथ संख्या 12 पर भाजपा को 47 और सपा 132 ,बूथ 13 पर बीजेपी को 74 और सपा 82 वोट मिले.

बूथ संख्या 14 पर भाजपा को 57 और सपा को 239 वोट मिले. इन सभी 14 बूथों पर मतों की गिनती पहले चक्र में हुई, जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी को 1148 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी को 1277 वोट मिले.

Related Articles

Back to top button