मनोरंजन

बंगालियों पर टिप्पणी मामले में कोलकाता पुलिस के समन पर हाजिर नहीं हुए परेश रावल, जानें वजह

मुंबई : भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल बंगालियों पर टिप्पणी को लेकर विवाद में घिर गए. उनके खिलाफ माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की शिकायत पर कोलकाता पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी. परेश रावल को तालतला थाने में हाजिरी का नोटिस भी भेजा गया था. उन्हें 12 दिसंबर यानी सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. अभिनेता ने समन का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि वह अभी कोलकाता नहीं आ सकते. उन्हें कुछ और समय चाहिए. बता दें कि लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने 12 दिसंबर को परेश रावल को हाजिर होने के लिए समन जारी किया था. कोलकाता पुलिस के मुताबिक अभिनेता के खिलाफ धारा 41ए के तहत समन जारी किया गया था. उन्हें तलतला थाने में पेश होने को कहा गया था.

कोलाकता पुलिस के नोटिस के जवाब में परेश रावल ने लालबाजार को एक मेल भेजा है. ‘हेरा फेरी’ फेम अभिनेता ने तालतला पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को मेल किया कि उन्हें कोलकाता में पेश होने के लिए छह सप्ताह का और समय चाहिए. वह इस समय बहुत व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले परेश रावल ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए बंगालियों के बारे में एक टिप्पणी की थी.

उन्होंने कहा, “अगर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती है तो यह फिर से सस्ता हो जाएगा. महंगाई बढ़ेगी तो नीचे आएगी. लोगों को नौकरी भी मिलेगी. गुजरात के लोग महंगाई की समस्या को झेल सकते हैं. लेकिन, अगर रोहिंग्या हैं तो और बांग्लादेशी आपके घर के बगल में दिल्ली की तरह रहने लगें, तो गैस सिलेंडर का क्या? बंगालियों के लिए मछली पकाओ?”

इस टिप्पणी के फैलते ही बंगालियों में अत्यधिक रोष उत्पन्न हो गया था. परेश रावल की इस टिप्पणी को लेकर चारों ओर निंदा हुई थी. उसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी और बयान वापस लेने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद बंगाल में इसके खिलाफ जमकर राजनीति हुई थी. माकपा राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने इसके खिलाफ तालतला थाने में शिकायत दर्ज की थी.

उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. फिर कोलकाता पुलिस ने उन्हें 12 दिसंबर को हाजिर होने का समन भेजा था. इस बीच, सोमवार को टीएमसी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि टीएमसी प्रवक्ता साकेत के खिलाफ गुजरात पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन परेश रावल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button