स्पोर्ट्स

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, हेजलवुड बाहर; इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए एक प्रमुख गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं है। चयनकर्ताओं ने प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। पहला मैच 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी भी एक साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और गाबा में शनिवार से शुरू होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं को इस बात की उम्मीद है कि कप्तान पैट कमिंस चोट से उबर जाएंगे और पहले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी पड़ी थी।

चीफ सलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा, “पैट कमिंस में सुधार जारी है, शनिवार को उन्होंने गेंदबाजी की और इस मैच में खेलने की संभावना प्रतीत होती है। हालांकि, जोश हेजलवुड को पूरी तरह ठीक होने में अभी और समय की आवश्यकता होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस मैच के लिए माइकल नेसर और लांस मॉरिस को टीम में रखा है।” ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया किया था। ये सीरीज भी WTC का हिस्सा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क

Related Articles

Back to top button