छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर: कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यहां अपने कार्यालय कक्ष में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत, मांग से संबंधित 30 से अधिक आवेदनों को सुना। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जन चौपाल में ग्राम भेरवा निवासी श्री रामस्वरूप ने संयुक्त स्वामित्व के कृषि भूमि पर अपने हिस्से की धान बेचने के अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को विधि पूर्वक प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सरिता वर्मा ने गली कांक्रीटीकरण के कार्य को यथा शीर्घ प्रारंभ करने, मंदिर हसौद की श्रीमती शांता कोसरिया ने पुस्तैनी जमीन को अपने नाम दर्ज किए जाने, महासमुंद्र की श्रीमती रूखमणी निर्मलकर ने कोटा रायपुर में धोखाधडी कर जमीन विक्रय करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने, अमन कालोनी गोकुल नगर की श्रीमती अनुसुईया वर्मा ने वार्ड में रोड और नाली निर्माण करने, ग्राम घुसेरा निवासी श्री मन्नु राम ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निजी जमीन अधिग्रहित करने के बाद भी मुआवजा नही देने, कटोरा तालाब निवासी श्री राजेश सहगल ने नजूल भूमि का नामांतरण करने, भनपुरी के श्री सूर्यकान्त कटोटिया ने राशन कार्ड बनाने, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के श्री गोविन्द मिश्रा ने शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त करने एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने, खुशी सिटी महावीर नगर के निवासियों ने रोड़ निर्माण करने, ग्राम कुर्रू के श्री समेलाल साहु ने राजस्व बन्दोबस्त सर्वेक्षण में हुई त्रृटि को सुधार करने।

इसके साथ ही जन चौपाल में जमीन संबंधी विवाद, नामांतरण, अवैध कब्जा, आवास निर्माण, राशन कार्ड, आर्थिक अनुदान, भूमि पट्टा की मांग सहित अन्य प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Back to top button