मध्य प्रदेश

प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्द ही लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम

भोपाल: मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम भले ही पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है. लेकिन सरकार अब इसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी लागू करने की तैयारी में है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इंदौर के अलावा जल्द ही अन्य शहरों में भी कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की जाएगी. उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुए एक साल पूरा हो गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है पुलिस कमिश्नर सिस्टम काफी सफल रहा है. एक साल में अपराध में कमी लाने की दृष्टि से काफी आगे बढ़े हैं. साइबर क्राइम कम करने पर अब पूरा फोकस है. भोपाल में साइबर क्राइम के तहत 1 करोड़18लाख, इंदौर में 3 करोड़ के लगभग वसूली की है.अपह्त बच्चों को बरामद किया गया है.

बड़ी संख्या में बेटियों को वापस लाने का काम किया है. उन्होंने कहा पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर समीक्षा हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे. अन्य शहरों में इसे लागू करने के बारे में चर्चा करेंगे. पुलिस वालों की कमी की बात है. उसमें बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है…

Related Articles

Back to top button