पंजाब
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना…
जालंधर: ट्रेन में सफर करने से पहले ट्रेन का स्टेटस रेलवे की वैबसाइट पर जाकर अवश्य चैक कर लें ताकि उन्हें ट्रेन के बारे में सही जानकारी मिल सके। दरअसल, मौसम के बदलते मिजाज के चलते रोजाना ही ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
भारतीय रेलवे की वैबसाइट एन.टी.ई.एस. (नैशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) के मुताबिक 12 दिसम्बर को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 249 ट्रेनें पूर्ण रूप से और 57 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहीं। ट्रेनों के रद्द होने का कारण देश के अलग-अलग जोन में चल रहे रेल ट्रैक की मुरम्मत, निर्माण कार्यों और धुंध को बताया जा रहा है।
सूचना के मुताबिक 13 दिसम्बर को 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहने की संभावना है। बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।