आज भारत ने जीता टॉस, कप्तान केएल राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला, जाने क्यों हर हाल सीरीज जीतना जरुरी
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh Test Series) के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। वनडे सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद अब भारतीय टीम का इरादा इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश पर भारत का रिकॉर्ड भी हमेशा अच्छा रहा है, जिसे बरकरार रखने ही वो अगले 5 दिनों तक चट्टोग्राम के मैदान पर कड़ी मेहनत करेंगे।
हर हाल में टेस्ट सीरिज जीतना जरुरी
इस बार भारत के रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा अपनी उंगली में चोट के चलते इस टेस्ट मैच से दूर हैं। उनकी जगह आज केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं। जानकारी दें कि, भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। फिलहाल टीम इंडिया तालिका में इस वक़्त चौथे स्थान पर है।
क्या बोले भारतीय कप्तान केएल राहुल
आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर कहा कि, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है जिसपर रन बनाए जा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों को इंजरी हुई हैं इसलिए यह बाकी के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। हम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और 7 बल्लेबाज के साथ इस बार उतरे हैं। ’
बांग्लादेश भी चाहता था बल्लेबाजी
हालांकि बांग्लादेश कप्तान शाकिब भी पहले बल्लेबाजी चाहते थे। उन्हों कहा कि, “हम भी पहले यहां बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने देखा है कि आखिरी दिन से ज्यादा विकेट पहले दिन गिरते हैं। हम पांच महीने बाद टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं लेकिन इसके लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज हमारे लिए काफी अहम है ताकी हम WTC में कुछ अंक ले सके। हम भी यहां तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और 7 बल्लेबाज के साथ जा रहे हैं। ”
दोनों देशों की टेस्ट टीम आज इस प्रकार हैं।
भारत की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर। अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग XI
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन