एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का भयंकर एक्सीडेंट, ‘एयरलिफ्ट’ कर पहुंचाए गए अस्पताल
नई दिल्ली. खेल जगत से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को एयरलिफ्ट के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दरअसल उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लिटॉफ सरे में BBC की सीरीज के एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे। 45 साल के पूर्व क्रिकेटर को जैसे तैसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अच्छी खबर ये है कि एक्सीडेंट से उनकी जान खतरे से बाहर है।
वहीं BBC ने मामले पर बयान जारी कर कहा कि, फ्लिंटॉफ का एक्सीडेंट सुबह हुआ। इस एक्सीडेंट में उन्हें थोड़ी चोटें भी आई। उनका यह हाल होने पर मौजूद मेडिकल टीम तुरंत ही उनके पास पहुंच गई। उनकी सलाह पर उन्हें आगे के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हम जल्दी ही इस पर और भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
हालांकि इस तेज रफ्तार शिकार फ्लिंटॉफ कोई पहली बार हुए हैं। वो इससे पहले साल 2019 में भी ठीक ऐसे ही इस तरह के हादसे के शिकार हुए हैं। दरअसल तब वे अपनी तेज रफ्तार के चलते अपनी गाडी से अपना नियंत्रण खो बैठे थे। उस वक्त वो 124mph की रफ्तार से अपनी गाड़ी भगा रहे थे। जानकारी दें कि, एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए कुल जमा 79 टेस्ट और 141 लिमिटेड ओवर के मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। वो साल 2005 में खेली एशेज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। वे एक प्रभिशाली आल राउंडर थे।