पलामू. झारखंड नक्सली के विरुद्ध अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता चतरा पुलिस को हासिल हुई है. दरअसल टीपीसी नक्सलियों की लेवी का बड़ा खेप पकड़ी है.
टीपीसी समर्थक के पास से लेवी के नाम पर वसूले गए 1 करोड़ 49 लाख रुपये बरामद हुए हैं. साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं. टीपीसी उग्रवादी संगठन के चार समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ अखिलेश बरियर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रविवार रात विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान टंडवा में अलग अलग जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीपीसी के चार समर्थक गिरफ्तार किए गए.
एसपी ने बताया कि इनके पास से लेवी के नाम पर वसूले गए एक करोड़ 49 लाख 33 हजार 6 सौ रुपये भी बरामद किए हैं. इनके पास से एक माउजर पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. एसपी ने कहा कि इलाके से नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसी आधार पर टंडवा के एसडीपीओ को उन्होंने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था जिसमें सफलता हासिल हुई.