ज्ञान भंडार

गरुड़ पुराण में छिपे हैं मौत से जुड़े रहस्‍य, मृत्यु से पहले ही मिल जाते हैं कुछ ऐसे संकेत!

नई दिल्‍ली : हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण पढ़ा जाता है और इस पुराण मौत से जुड़े कई रहस्य दिए गए हैं. इसमें बताया गया है कि मरने के बाद मनुष्य के साथ क्या होता है और किस पाप के लिए कौन सी सजा तय की गई है. इतना ही नहीं, गरुड़ पुराण के मुताबिक मनुष्य (Human) को मरने से पहले ही कुछ संकेत मिल जाते हैं जो इशारा करते हैं कि अब मृत्यु नजदीक है.

आइए जानते हैं कि गरुड़ पुराण के मुताबिक मृत्यु (death) आने से पहले कौन से संकेत दिखाई देने लगते हैं?

गरुड़ पुराण के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की मौत नजदीक आती है तो उसे कुछ खास संकेत मिलने लगते हैं. उस व्यक्ति की आंखों की रोशनी (light) कम हो जाती है और उसे अपने नजदीक की चीजें भी नजर नहीं आती. कहा जाता है कि जब यमदूत लेने आते हैं तो उनके डर की वजह से मनुष्य को दिखना बंद हो जाता है.

मौत करीब आने से पहले व्यक्ति की सुनने और बोलने की क्षमता भी खत्म हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति न तो ठीक से कुछ बोल पाता है और न ही कुछ सुन पाता है. यह संकेत लगभग हर व्यक्ति को मृत्यु से पहले मिल जाता है.

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जब किसी व्यक्ति की मौत नजदीक आती है तो उससे कुछ देर पहले उसे आइने में अपना चेहरा नजर आना बंद हो जाता है. सिर्फ आइने में ही नहीं, बल्कि पानी या तेल में भी चेहरा नहीं दिखाई देता.

इसके अलावा जब व्यक्ति की मौत नजदीक आती है तो उसे अपने आस-पास कुछ अजीबों-गरीब चीजें दिखने लगती हैं. जैसे कहीं सांप नजर आते हैं तो कहीं लोगों की भीड़ दिखती है. यह एक बेहद ही स्पष्ट संकेत होता है कि मृत्यु नजदीक आ गई है.

Related Articles

Back to top button