कोटद्वार/देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रों हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का शुभारंभ भी किया। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य करने, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया ।
साथ ही राज्य भर में गरीब असहाय बच्चो, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया। जिसमे पौड़ी जनपद से कोटद्वार की संस्था प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया को गरीब, असहाय और दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के अध्यक्ष अमित सेमुअल द्वारा कोटद्वार की समस्याओं से जुड़े कई बिंदुओं पर मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया।