सरपंचों के बाद आज नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को टिप्स देंगे CM शिवराज
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों को निकाय चलाने के टिप्स देंगे। आज राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडिय में नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद के उन्मुखीकरण और अभिप्रेरण के लिए कार्यशाला आयोजित हो रही है। जिसमें प्रदेश भर से जन प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 दिसंबर को पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे सोन चिरैया मेला और विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्वच्छ सर्वेंक्षण-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं राजस्व वसूली में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत करेंगे। प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री अधो-संरचना, मुख्यमंत्री पेयजल, अमृत 2.0, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रमुख नवाचार जैसे- ई-नगरपालिका, स्व-चालित भवन अनुज्ञा प्रणाली, जीआईएस, लेखा प्रणाली, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण तथा कॉलोनाइजर के लिये राज्य स्तरीय लाइसेंस व्यवस्था पर चर्चा होगी।
साथ ही स्वच्छ भारत एवं अन्य मिशन, पर्यावरण प्रदूषण और तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों पर भी चर्चा की जायेगी। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, घटकों एवं विभिन्न मिशन के मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों, जिन्होंने आर्थिक स्वावलंबन में उल्लेखनीय काम किया है, के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। कार्यशाला में स्व्च्छता कार्य में उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनरी जैसे स्वीपिंग मशीन, स्ल्ज सक्शन मशीन, ब्रूमर मशीन, पोर्टेबल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का प्रदर्शन होगा, जिससे निकाय स्तर पर कार्य का बेहतर माहौल बन सके।
मुख्यमंत्री शवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुशासन हमारा संकल्प है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। हमारे लिए जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान सभी जिला कलेक्टर अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है। सभी जिलों के कलेक्टर सुनवाई करेंगे, जिसमें आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण, योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा। सप्ताह में जनता की सभी शिकायतों पर तेजी से काम होगा।