सैर पर निकले बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, चेहरे के आर-पार हुआ सींग, इलाज के दौरान मौत
कोटा: राजस्थान के कोटा शहर के साबरमती कॉलोनी में सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मृतक के परिजनों ने नगर निगम प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महेश चंद्र सरकारी विद्यालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थे। वे रोज सुबह मंदिर में पूजा करते थे और मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। सोमवार को भी वह सैर के लिए निकले थे कि उनके साथ यह हादसा हो गया।
इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले सांड ने एक महिला पर हमला किया था। इसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर जा रहे पुरानी साबरमती कॉलोनी निवासी महेश चंद्र थनवार (62) भी वहां पर आ गए। उन्होंने डंडे से सांड को भगाने की कोशिश की। लेकिन सांड ने उन पर भी हमला कर दिया।
इससे बुजुर्ग महेश चंद्र नीचे गिर गए। थोड़ी देर सांड शांत रहा. फिर अचानक से उसने महेश चंद्र पर सींग से लगातार कई हमले कर दिए। इस दौरान सींग उनके चेहरे के आर-पार भी हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तभी वह वहां आया और उसने पत्थर मारकर सांड को भगाया। कुछ और लोग भी वहां पहुंचे। बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।