दोराहा : लुधियाना के दोराहा में रामपुर रोड पर गेट इंडिया स्ट्रील फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। इसमें दो मजदूरों की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक देर रात फैक्ट्री में मजदूर सो रहे थे, तभी बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ। चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो गया। धुएं के गुबार दिखने लगे। किसी को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। घायलों को लोकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।
उधर, संबंधित थाने के अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। सैंपल लेकर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। सड़क हादसे में कनाडा के एक युवक की मौत पंजाब में पिछले महीने कनाडा से आए 30 वर्षीय सिख युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मिसिसॉगा में ट्रांसपोर्ट ट्रक की चपेट में आने युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया है।