भारत माता बचेगी, तो देश बचेगा : डॉ. बाजपेयी
रायपुर: डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी आशीर्वाद भवन में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में शामिल हुए। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा हमारे जीवन की कार्यपद्धति ऐसी होनी चाहिए कि भारत माता बचे, भारत माता बचेगी तो देश बचेगा, देश बचेगा तो हिन्दू बचेगा और हिन्दू बचेगा तो ब्राह्मण बचेगा। उन्होंने धर्म के प्रति जागरूक होने का आव्हान किया।
हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की तारीफ करते हुए कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर एवं कान्यकुब्ज महिला मंडल को देश की श्रेष्ठ संस्थाओं में से एक बताया। उन्होने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करते हुए इसके प्रचार-प्रसार की जवाबदारी सभी की है। वही समाज, वही देश तरक्की करता है, जहां धर्म, संस्कृति एवं परम्पराओं को सम्मान मिलता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रखर वक्ता, देश के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी अपने कुछ कार्य से रायपुर आए हुए है। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर के अध्यक्ष अरुण शुक्ल के व्यक्तिगत आग्रह पर रायपुर आए एवं कुछ समय सदस्यों की बीच बैठकर चर्चा की।