राज्य-मंत्री परमार ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई “सुशासन की शपथ”
भोपाल : सामान्य प्रशासन राज्य-मंत्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों को “सुशासन की शपथ” दिलाई। अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह, एस.एन. मिश्रा, मलय श्रीवास्तव सहित मंत्रालय, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने “हम प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। प्रदेश के नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे” की शपथ ली।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 24 दिसंबर शनिवार को शासकीय अवकाश होने से 23 दिसंबर शुक्रवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई।