नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निजी तौर पर अदालत में पेशी से छूट मांगने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पेशी से छूट मांगने का फैसला किया है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि 20 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई या उससे पहले पेशी से छूट की मांग की जाएगी।
अगर कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इस तरह की कोई छूट मांगते हैं तो 20 फरवरी को अगली सुनवाई के समय उन्हें उस दिन अदालत में उपस्थित होना होगा। इस बहुचर्चित मामले में एक स्थानीय अदालत ने 19 दिसंबर को सोनिया, राहुल गांधी को बिना शर्त जमानत दे दी थी, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उपस्थित हुए थे।