अद्धयात्म
सबरीमाला और गुरूवायूर मंदिरों को प्रसाद योजना में किया जाएगा शामिल
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय केरल स्थित सबरीमाला और गुरूवायूर मंदिरों को तीर्थ स्थलों के विकास के मकसद से बनी ‘प्रसाद योजना’ के तहत लाने की घोषणा की प्रक्रिया में है।
केरल के पर्यटन मंत्री ए पी अनिल कुमार से दिल्ली में मुलाकात के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने पहले ही पद्मनाभस्वामी मंदिर को शामिल कर लिया है। गुरूवायूर और सबरीमाला मंदिरों को भी प्रसाद योजना के तहत लाने का विचार किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि इसे कर लिया जाएगा। हमलोग दोनों स्थलों की घोषणा की प्रक्रिया में हैं।’’ मंत्री ने कहा कि गुरूवायूर मंदिर की यात्रा वह कर चुके हैं और जल्द ही केरल में सबरीमाला मंदिर की यात्रा करेंगे।