![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/kalki-kochlin-5694daa243b4a_exlst.jpg)
उत्तर प्रदेशमनोरंजनलखनऊ
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने लखनऊ आकर मनाया जन्मदिन
![kalki-kochlin-5694daa243b4a_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/kalki-kochlin-5694daa243b4a_exlst-300x224.jpg)
कल्कि ने इतनी सादगी से जन्मदिन मनाया कि रेपटवा समारोह के आयोजकों को भी पता एक दिन बाद चल सका।
कल्कि का जन्मदिन 10 जनवरी को था। उनके फेसबुक पेज पर भी उनके ढेर सारे प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है लेकिन कल्कि इस दिन लखनऊ में थी।
उन्होंने अपने नाट्य मंडली के कुछ सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाया। कबाब खाए और हजरतगंज में बताशे और टिक्की का भी आनंद लिया।
उन्होंने कहा, मुझे यहां का खाना बहुत पसंद है और भाषा भी। कल्कि कोचलिन बेहतरीन अभिनेत्री हैं लेकिन उनमें हिंदी फिल्मों के अभिनेत्रियों जैसे नखरे नहीं हैं। यही कारण है कि अपने जन्मदिन पर फिल्मों की दुनिया और दोस्त छोड़ वे लखनऊ में थी।
फिल्म और रंगमंच पर अभिनेत्री के तौर पर लोकप्रिय कल्कि कोचलिन ने रंगमंच पर निर्देशन की भी शुरूआत की है।