
अनुगुलः केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ यहां एक समारोह में 14 किलोमीटर लंबे अंगुल-बलराम रेल लिंक का उद्घाटन किया। इस रेल लिंक के उद्घाटन के साथ ही तलचर कोलफील्ड्स से कोयले की निकासी को काफी बढ़ावा मिला। यह महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को उपभोक्ताओं को कोयले के दैनिक प्रेषण को लगभग 40 हजार टन तक बढ़ाने में सक्षम करेगा।
इसका निर्माण महानदी कोल रेलवे लिमिटेड, एमसीएल, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और आईडीसीओ की एक संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा किया गया है। अंगुल-बलराम रेल लिंक कुल 68 किलोमीटर लंबे इनर कॉरिडोर का पहला चरण है। ओडिशा के अंगुल-बलराम-पुटुगड़यिा जरापाड़ा-तेंतुलोई – तालचेर कोलफील्ड्स की कोयला खदानों की जरुरत को पूरा करेगा।