छत्तीसगढ़
चर्च तोडफोड़ मामले में किनारा करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने की निंदा
नारायणपुर: जिला मुख्यालय में चर्च तोडफोड़ मामले में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा, इन सबके बीच सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष हीरा सिंह ने चर्च में हुए तोडफोड़ मामले से किनारा करते हुए उन्होने कहा कि हम किसी धर्म के प्रति इस तरह का अपराध के खिलाफ हैं, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। सरकार इस पर कार्रवाई करे, हमारे नाम का जो लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो, हमारे समाज का इसमें कोई हाथ नहीं है। हमारे कोई भी पदाधिकारी इसमें शामिल नहीं है, जो हमारे समाज का नाम लेकर तोडफोड़ कर रहे हैं, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सर्व आदिवासी समाज पर इल्जाम लगा रहे हैं, वह निंदनीय है, उन पर कड़ी कार्रवाई हो।