पंजाब
एक और पंजाबी की कनाडा में मौत, 9 महीने पहले ही गया था विदेश
सरीः कनाडा के राज्य ब्रिटिश कोलंबिया के शहर सरी से फिर बुरी खबर आई है। दरअसल, गत दिवस कनाडा के राज्य ब्रिटिश कोलंबियां के एक पंजाबी नौजवान शमशेर गिल उर्फ शैरी गिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उक्त युवक शमशेर गिल यहां अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। बता दें कि शमशेर का 2019 में विवाह हुआ था और पंजाब से वह मुल्लापुर दाखा जिला लुधियाना से संबंधित है।